Abstract : भारतीय दर्शनशास्त्र में प्रमुख रूप में तीन अंगों का विश्लेषण हुआ है - प्रमाण शास्त्र, तत्व शास्त्र और आचार शास्त्र। साथ ही भारतीय दर्शन में तीन विचारधाराओं को देख सकते हैं - ज्ञान, तत्व और आचार। आचार शब्द के अनेक अर्थ होते हैं – नीति, धर्म, कर्तव्य और नैतिकता। धर्म के जैसे ‘आचार’ शब्द भी व्यापक अर्थ प्रदान करता है।