Abstract : हिंदी साहित्य जगत में उपन्यास विधा का अनन्य साधारण महत्व रहा है। अन्य विधा की अपेक्षाउपन्यास का कैनव्हास बृहद होता है । विस्तार और बारीकि से रचनाकार की अपनी भुमिका बखुभी निभानेके अंत तक के प्रयास का दूसरा नाम उपन्यास ही होता है। इस कारण मानवीय संवेदना के धरातल परउपन्यास खरा उतरता है।