Abstract : किसान आन्दोलन वस्तुतः खेतिहर व किसान से सम्बन्धित आन्दोलन है जो उनके शोषण, पतन एवं आर्थिक परन्तन्त्रता के खिलाफ पैदा होता है। किसान तथा उससे सम्बन्धित अन्य समूहो का भी सहभाग उन आन्दोलन का एक आवष्यक अंग हो सकता है खेती करने वाले किसान, अध्र्द पर मजदूरी करने वाला मजदूर केवल हल जोतने वाला हलवाहा, धान रोपने वाली ग्रामीण औरते एंव अनाज से भूसा अलग करने वाला सामान्य श्रमिक भी इन आन्दोलनो का समान सहभागी होता है।