Abstract : डॉ. अंबेडकर के पूर्व जिन महानुभावोंने बौद्ध धर्म के बारे में लेखन किया तथा बौद्ध चिंतन को एक नया आयाम दिया, उनमें अनागारिक धम्मपाल, भदन्त आनंद कौसल्यायन, भिक्षु जगदीश कश्यप, राहुल सांकृत्यायन के नाम प्रमुख रूप से सामने आते है । राहुल सांकृत्यायन यह नाम बौद्ध जगत में जाना पहचाना है ।