इतिहास केवल किसी देश के गत वैभव का सुरक्षित दस्तावेज ही नहीं होता, अपितु वह वर्तमान पीढ़ियों के जीवनयापन पद्धति का मूल आधार भी होता है। इतिहास भविष्य के लिए दिशा निर्देश करनेवाला कालजयी प्रेरणास्रोत होता है।