Abstract : ‘सूफी’शब्द के मूल स्त्रोत के सम्बन्ध मे विद्वानों में काफी मतभेद हैं| कुछ लोग इसे ग्रीक शब्द ‘सोफिया (ज्ञान) का रूपान्तर मानते हैं| कुछ लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति पवित्र थे,वे ‘सूफी’ कहलाये| कुछ का कथन है कि मदीना में मुहम्मद साहब द्वारा बनवाई गई मस्ज