Abstract : भारतीय सभ्यता को पालने-पोसने में गंगा नदी की सदियों से अहम भूमिका रही है। यह कई ऐतिहासिक क्षणों की साक्षी भी रही है । अब यह नदी अपने इतिहास के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है । गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही गंगा में इस साल जल प्रवाह न्यूनतम स्तर पर आ चुका है ।