Abstract : भारत वर्श एक बहुत बड़ा देश है और इसमें सभ्यता व संस्कृति के सभी स्तर के लोग इस देश के घने जंगलों और दुर्गम पर्वतमालाओं में रहते है । इन्हीं को भारतीय आदिवासी वन्यजाति, जनजाति आदि नामों से सम्बोधित किया जाता है ।
2001 की जनगणना के अनुसार इन जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या 188 लाख छत्तीसगढ़ में है ।