Abstract : ‘मध्यवर्ग’ बीसवीं शताब्दी का बहुचर्चित एवं अतिपरिचित शब्द है। प्राय: यह शब्द सुनते ही हमारे मन पटल पर जो प्रतिमा बिंबित होती है, उसका सीधा संबंध समाज के उन लोगों के स्तर से होता है जो न अमीर हो, न गरीब। यह आज के अर्थ केंद्रित युग के प्रभाव का ही परिणाम है कि ‘मध्यवर्ग’ शब्द चर्चा का विषय हो बैठा है। आज यह शब्द सामान्यत:बीच की श्रेणी या स्तर के लोग जो न अमीर होते हैं, न गरीब के अर्थ में अधिक प्रचलित है। यह शब्द अंग्रेजी शब्द middle class (मिडल क्लास) का समानार्थी है।